Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैरालिंपिक टेबल टेनिस में भविना ने जीता सिल्वर, गोल्ड से चूककर भी रचा इतिहास

bhavina patel

bhavina patel

भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने पैरालिंपिक 2020 में टेबल टेनिस इवेंट में भारत को पहला पदक दिला दिया है। भविना ने महिला एकल के क्लास-4 में रजत पदक जीता।

भविना को स्वर्ण पदक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग के हाथों 11-7, 11- 5, 11-6 से हार का सामना करना पड़ा।

रजत पदक जीतने के साथ ही इतिहास भी रच दिया। वह पैरालंपिक खेलों के इतिहास में देश के लिए पदक जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले दीपा मलिक ने साल 2016 के रियो पैरालंपिक में गोला फेंक स्पर्धा में 4.61 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता था।

बता दें कि भविना ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 3-0 से हराया सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भविना ने केवल 17 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था। वहीं, उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया था।

Exit mobile version