अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गौरीगंज के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा (Bhavna Verma) लिखित परीक्षा में 91.43 प्रतिशत अंक पाने के बावजूद फेल हो गई। छात्रा का फेल होने का कारण बोर्ड की वह गलती रही, जिसकी वजह से प्रयोगात्मक परीक्षा के सभी विषय में महज तीन-तीन नंबर मिले। भादर ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली भावना वर्मा (Bhavna Verma) अमेठी के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में कक्षा-10 की छात्रा है। मंगलवार को रिजल्ट घोषित होने के समय भावना कॉलेज पहुंची थी।
उम्मीद थी कि उसका नाम जिले की टॉप-10 सूची में रहेगा। हालांकि रिजल्ट घोषित हुआ तो उसे फेल दिखा दिया गया। रिजल्ट देखते भावना की आंखों से आंसू बह निकले। छात्रा ने बताया कि उसे 70 नंबर की लिखित परीक्षा में हिंदी में 65, अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विषय में 67-67, संस्कृत में 66 व विज्ञान में 52 नंबर मिले हैं। नंबरों का पूरा जोड़ 384/420 है। यह 91.43 प्रतिशत बनता है।
भावना ने कहा कि कॉलेज की ओर से सभी छह विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा में 30-30 नंबर (180/180) दिए गए थे, जबकि अंकपत्र पर सभी विषयों में महज तीन-तीन अंक ही चढ़े हैं। इसकी वजह से उसे फेल घोषित किया गया है।
यूपी बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार
कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. नवल किशोर सिंह ने भी भावना की ओर से बताई गई बातों की पुष्टि की। प्रधानाचार्य ने बताया कि यदि भावना का पूरा नंबर जुड़ा होता तो उसे 600 में 564 अंक (94 प्रतिशत) मिलते और वह जिले की टॉप-10 सूची में होती।