छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ में टप्पू का किरदार निभा चुके एक्टर भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) के जीवन में दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल हाल ही में उनके पिता विनोद गांधी (Vinod Gandhi) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे कोरोना संक्रमित थे जिसके कारण उन्होंने अपनी जिन्दगी की जंग हार दी। पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर पुराने टप्पू ने दुख जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैक्सीनेशन कराएं और किसी भी कहानी पर भरोसा न करें।
साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके पापा विनोद गांधी (Vinod Gandhi) कोविड-19 से एक राजा की तरह लड़े, लेकिन कोरोना ने उन्हें हरा दिया और आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया। भव्या ने पोस्ट में बताया कि उनके पिता को कोविड-19, 9 अप्रैल को हुआ था। वह बराबर दवाइयां ले रहे थे और आखिरी सांस तक वह इससे लड़ते रहे। इसके अलावा इस यंग एक्टर ने बताया कि उनके पिता थे, हैं और हमेशा उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे।
एक और मौत ने तोड़ा सोनू का दिल, बोले जिंदगी बहुत अन्यायपूर्ण है
पिता ने कोविड-19 की चपेट में आने से पहले और बाद में भी कई सावधानियां बरतीं, लेकिन वह नहीं बच पाए। उन्होंने लिखा, मेरे जीवन में जो अच्छा हुआ और जो भी आगे होगा वो उनकी वजह से संभव होगा। साथ ही भव्या ने पोस्ट में सोनू सूद का शुक्रिया अदा करने के साथ डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और उन लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी मदद की और आगे आए।