Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फंदे से लटकी मिली BHEL की डिप्टी मैनेजर, IRS अधिकारी गिरफ्तार

Suicide

Suicide

नोएडा। नामी सोसायटी में एक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की महिला डिप्टी मैनेजर के सुसाइड (Suicide) मामले में पुलिस ने एक आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आईआरएस अधिकारी मृतक महिला के साथ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में था, फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।

यह मामला सेक्टर 39 थाना इलाके के सेक्टर 100 स्थित लोटस ब्लू बर्ड सोसायटी का है। पुलिस को शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि लोटस ब्लू वर्ड सोसायटी में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय आरोपी अधिकारी सौरभ मीणा भी फ्लैट में मौजूद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर मृतका के परिजन पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी।

मृतक महिला के परिजनों ने शिकायत में कहा है कि सौरभ और शिल्पा गौतम पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे। मृतका सौरभ से शादी के लिए कहती थी जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता था और आरोपी सौरभ उसके साथ मारपीट करता था। पुलिस ने मृतका का परिजनों के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर है आरोपी

आरोपी सौरभ आईआरएस अधिकारी है और आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात है जबकि मृतका सरकारी कंपनी BHEL में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थी। बताया जा रहा है कि दोनों डेटिंग एप के माध्यम से एक दूसरे के करीब आए थे, पिछले तीन से साल से दोनों रिलेशनशिप में थे और एक साथ लिव इन में रह रहे थे।

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस को लोटस ब्लू वर्ड सोसायटी में एक महिला की फांसी लगाने की सूचना मिली थी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version