Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूरे दिन नजरबंदी में रहने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर दिल्ली रवाना

दलित नेता एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर हाथरस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की निगरानी मे पूरे दिन जिले के कस्बा छुटमलपुर स्थित अपने घर पर रहने के बाद जिद कर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर को परसो रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से आरआरएफ की एक टीम ने हिरासत में लिया था। पूरी रात उसे इधर-उधर घुमाने के बाद गुरूवार तडके करीब पांच बजे उसे उसके छुटमलपुर स्थित आवास पर छोड दिया। चंद्रशेखर पूरे दिन हाथरस जाने की जिद पर अडा रहा।

बलरामपुर : पुलिस उपाधीक्षक का कोरोना से निधन, KGMU लखनऊ में थे भर्ती

एसडीएम बेहट दीप्ति देव और एएसपी सैयद अब्बास ने उसे घर से नहीं निकलने दिया। चंद्रशेखर ने इस दौरान शांतिपूर्ण धरना दिया और प्रशासन पर उसे गैर कानूनी तरीके से नजरबंद करने के आरोप लगाए।

दिन बीतने पर डीएम-एसएसपी ने चंद्रशेखर को आरएएफ की निगरानी में दिल्ली जाने दिया।

Exit mobile version