Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने SP को दी नसीहत, कहा- सरकार चली जायेगी, नौकरी यहीं करोगे

Bhima Army Chief Chandrashekhar

Bhima Army Chief Chandrashekhar

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार को आलापुर तहसील क्षेत्र के लखमीपुर गांव पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंच से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिले के एसपी को नसीहत दे डाली। उन्होंने जिले के एसपी आलोक प्रियदर्शी का नाम लेकर कहा सरकार चली जायेगी, नौकरी यहीं करोगे।

दरअसल 22 जून को गैंगरेप पीड़िता के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आलापुर तहसील के सामने प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी की थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 20 लोगों को जेल भेज दिया था। जेल से छूटकर आये कार्यकर्ताओं का स्वागत करने चंद्रशेखर आजाद आज लखमीपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान मंच से चंद्रशेखर आजाद ने जिले के एसपी आलोक प्रियदर्शी का नाम लेकर कहा सरकार चली जायेगी, नौकरी यहीं करोगे।

वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 20 बाइकें बरामद

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गैंगरेप जैसे गम्भीर मामले में लोगों को आंदोलन करना पड़ता है। अपराधियों के आगे प्रशासन और सरकार नतमस्तक हो चुकी है। गैंगरेप पीड़िता की मदद करने वालो को जेल भेज दिया गया। आजाद ने कहा कि भीम आर्मी की सरकार आयी तो सबकी फाइल खुलेगी।

राजनीतिक विश्लेषक आलोक भदौरिया कहते हैं कि अनुसूचित जाति के लोग मायावती  के कट्टर सपोर्टर हैं। संगठन अभी दिख नहीं रहा है। इसके बिना काम नहीं बनेगा। दूसरी ओर मायावती कमजोर हुई हैं लेकिन उनका जनाधार खत्म नहीं हुआ है। यह चंद्रशेखर को हमेशा याद रखना होगा। बीजेपी ने अपनी सोशल इंजीनियरिंग के जरिए अनुसूचित जाति के कई छोटे धड़ों और उप जातियों को साधा है. चंद्रशेखर के लिए उन्हें एक छतरी के नीचे लाना चुनौती है। हालांकि चुनाव में उनकी उपस्थिति महसूस की जाएगी। लेकिन हार जीत दूसरे दलों के तालमेल पर भी निर्भर करेगी।

Exit mobile version