Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भिवंडी हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हुई, बचाव कार्य जारी

भिवंडी हादसा

भिवंडी हादसा

महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में हुई इमारत दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि रात में इमारत के मलबे से 7 और शव बरामद हुए हैं। वहीं पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत के मलबे से अब तक 25 लोगों को बचाया जा चुका है। यह इमारत सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे ढह गई थी।

जब यह बिल्डिंग गिरी, उस समय सारे लोग सो रहे थे, लिहाजा बड़ी संख्या में लोगों को मलबे से निकाला गया है. इसके लिए स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने 4 दर्जनों से अधिक लोगों को खोजा, जिसमें कम से कम 10 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

मामले में बीएनएमसी ने सोमवार की देर रात दो अधिकारियों सुधम जाधव और दूधनाथ यादव को निलंबित कर दिया है, वहीं नारपोली पुलिस ने बिल्डर सैयद अहमद जिलानी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ठाणे के अभिभावक मंत्री और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का रेट

इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। वहीं घायलों को मुफ्त चिकित्सा देने की घोषणा की गई है। साथ ही अल्पसंख्यक बहुल वाली इस टाउनशिप में 102 और इमारतों को ‘खतरनाक’ घोषित करके एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है।

Exit mobile version