भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारीलाल यादव का नया ‘भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये’ रिलीज हो गया है।
खेसारीलाल यादव का नया ‘भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये’ रिलीज हो गया है।यह गाना पार्टी सौंग है, जिसका थीम एक अमीर इश्कबाज लड़की पर आधारित है, जिसके लिए पैसे का कोई मोल नहीं है।गाने के वीडियो में खेसारीलाल यादव के साथ श्वेता महारा हैं, जबकि यह गाना खेसारीलाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है।
खेसारीलाल यादव ने कहा, “गाना ‘भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये’ समय की हकीकत है। यह सबों को पसंद आयेगी। वहीं, गाने में उनके साथ नजर आयीं श्वेता महारा ने कहा, “मैं हमेशा से खेसारीलाल यादव के गानों की फैन रही हूं।
विक्रांत मैसी के साथ काम करेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान
उनकी भावपूर्ण आवाज किसी भी ट्रैक को ऊंचा करती है और उन्होंने विशेष रूप से गाना ‘भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये’ में दिल जीतने का काम किया है। मैं आशा करती हूं कि फैंस हमें एक साथ देखने का आनंद लेंगे। ”
गौरतलब है कि इस गाना का लिरिक्स विजय चौहान का है। म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। परिकल्पना विवेक सिंह का है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं।