भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को साल की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है। भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे (Sudeep Pandey) की कम उम्र में अभिनेता की निधन की वजह से उनके फैंस को भी गहरा सदमा पहुंचा है। सुदीप पांडे के परिवार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। सुबह 11:00 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ट अटैक आने की वजह से उनका (Sudeep Pandey) निधन हुआ है। वे राजनीति से भी जुड़े थे और वे NCP पार्टी का हिस्सा थे। वे करियर की शुरुआत में पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने साल 2007 में भोजपुरिया भैया फिल्म से अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
सुदीप पांडे (Sudeep Pandey) की करियर की शुरुआत उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी और इस दौरान उन्होंने USA में भी काम किया। जब वे यूएसए से पढ़ाई पूरी कर के भारत वापिस आए तो उन्होंने भोजपुरिया भैया नाम की फिल्म बनाई। इस फिल्म में उनका लीड रोल भी था साथ ही इस मूवी को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था। इसके बाद एक्टर कई सारी फिल्मों का हिस्सा बने और एक समय ऐसा भी आया कि वे भोजपुरी सिनेमा का पॉपुलर हिस्सा बन गए।
सुदीप पांडे (Sudeep Pandey) ने 2007 में भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘मसीहा बाबू’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।