Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भोजपुरी गाना ‘इतनी सी बात मेरी आप मान लीजिए’ ने मचाया तहलका

Bhojpuri song 'Itni Si Baat Meri Aap Maan Liye' created panic

Bhojpuri song 'Itni Si Baat Meri Aap Maan Liye' created panic

भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू (Pradeep Pandey Chintu) और एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) स्टारर भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘प्रेम गीत’ (Prem Geet) का एक बेहतरीन रोमांटिक गाना ‘इतनी सी बात मेरी आप मान लीजिए’ (Itni Si Baat Meri Aap Maan Lijiye) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर काफी व्यूज मिल रहे हैं। इस गाने में प्रदीप पांडेय चिन्टू और यामिनी सिंह (Pradeep Pandey Chintu Yamini Singh) की रोमांटिक जोड़ी खूबसूरत दिखाई दे रही है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये घर बैठे कोरोना टेस्ट करने का बताया उपाय

फिल्म ‘प्रेम गीत’ (Prem Geet) के इस गाने का फिल्मांकन शानदार ढंग से भव्य पैमाने पर हुआ है। सांग में चिंटू का डांस और यामिनी सिंह का जलवा बार बार देखने लायक है। इस गाने में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी दिखाई दे रही है। गाने की विशेषता यह है कि इस गाने के संगीतकार गायक रजनीश मिश्रा हैं। गीतकार उमालाल यादव हैं। इस सॉन्ग में चिंटू अपनी हीरोइन यामिनी सिंह को मनाने की कोशिश करते हुए यह आग्रह कर रहे हैं कि “इतनी सी बात मेरी आप मान लीजिए”। अब तो ये गाने में देखना होगा कि यामिनी चिंटू की यह इतनी सी बात मानती हैं या नहीं? कोमल फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर कोमल कार्की हैं। फिल्म को सोनू खत्री ने डायरेक्ट किया है जबकि भरत शाह और तेजा चौधरी इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर अर्जुन केसी, लाइन प्रोड्युसर गोल्डन हिल्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, क्रिएटिव डायरेक्टर रमेश बोगती हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने इसका शानदार संगीत तैयार किया है। कहानीकार और डायलॉग राईटर लाल जी यादव हैं। गीतकार उमा लाल यादव, संतोष उत्पाती, यादव राज हैं। कैमरामैन मन कृष्णा महार्जन, कोरियोग्राफर विक्रम स्वर, फाईट मास्टर श्री श्रेष्ठा, एडिटर बंदे प्रसाद, वीएफएक्स समीर मिया हैं। फिल्म के ईपी रामू यादव, प्रकाश कुंवर हैं। मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, यामिनी सिंह, अमित शुक्ला, ध्रुव कोइराला, करन पांडे, सुमन झा, महिमा सिलवाल, रामू बैटरी, सोनू खत्री और उमेश भट्ट हैं।

 

Exit mobile version