जहाँ एक ओर कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सब परेशान हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने फैंस को काफी एंटरटेन र रहे हैं। हाल ही में सिंगर,एक्टर का नया गाना कोलगेट (Colgate Bhojpuri Song) आउट हुआ है। जिसके रिलीज ने यूट्यूब की हलचल को काफी बढ़ा दिया है।
पिता की यादों को सोशल मीडिया से दूर रखेंगे बाबिल, जानिए क्यों
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। कि अब तक इस म्यूजिक वीडियो को 85 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 2 लाख 28 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक कर प्यार बरसाया है।
फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग में व्यस्थ हैं वरुण और कृति
कोलगेट (Colgate Bhojpuri Song) गाना यूट्यूब के नव भोजपुरी कंपनी के बैनर तले रिलीज किया गया है। इस गाने को कनिष्का नेगी और खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने के संगीत विनय विनायक के हैं। कोलगेट गाने में खेसारी लाल यादव का कूल डूड वाला अवतार देखने को मिल रहा है। क्लब में गए खेसारी लाल को लड़की चुम्मा देने की बात कहती है। हालांकि वो इसके लिए शर्त भी रख देती है। शर्त के मुताबिक,”बलम जी चाहीं चुम्मा.करके तु आव कोलगेट।’