Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर मुकदमा दर्ज, धमकी और अपशव्द का आरोप

khesari lal yadav

khesari lal yadav

लखनऊ। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ गुड़म्बा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर भोजपुरी फिल्म के एक्टर प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू और इनके पिता व फिल्म डायरेक्टर राजकुमार पाण्डेय को धमकी देने और गाली-गलौज देने का आरोप है।

खेसारी लाल यादव पर ये भी आरोप है कि पिछले दो-साल से वो कभी फेसबुक तो कभी किसी इंटरव्यू के जरिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि खेसारी लाल यादव और इनके तीन अन्य सहयोगी गीतकार अखिलेश कश्यप, यू-ट्यूबर और मीडिया प्रभारी अर्जुन यादव और महबूब खान के खिलाफ गाली-गलौज करने का मामला दर्ज किया गया है। जांच साइबर सेल कर रही है।

बताया गया की शूटिंग के लिए पीडि़त पक्ष लखनऊ में थे। उसी दौरान खेसारी लाल यादव के सहयोगियों ने फोन पर धमकी दी। धमकी देते हुए कहा गया कि खेसारी लाल को अपना बाप मानो, उसके साथ पंगा ना लो। वरना जान से मार दिए जाओगे।

चूल्हे की चिंगारी से आग लगाने से सात घर जलकर खाक, दो बहनें झुलसी

आरोप है कि राजकुमार पाण्डेय और उनके बेटे दोनों को लगातार धमकी दी जा रही है और सोशल मीडिया पर अपमानित किया जा रहा है। हालांकि एक्टर ने धमकी देने के मामले से इनकार किया है। मुकदमें को निराधार बताया है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल करने में लगी है।

Exit mobile version