भोपाल। अभिनेत्री कंगना रानौत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब कंगना ने एमपी कुछ दिन पहले लागू हुए लव जिहाद कानून को सही करार दिया है। कंगना का कहना है कि यह लव जिहाद के खिलाफ कानून अंतरजातीय विवाह या किसी जाति/धर्म के विरोध में नहीं बनाया गया है। लव जिहाद के खिलाफ यह कानून तो सिर्फ उनपर नकेल कसेगी जो जो प्यार और शादी के नाम पर धोखा करते हैं। कंगना इन दिनों फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं।
सर्राफ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लाखों के जेवरात व नकदी लूटकर बदमाश फरार
सरकार ने कथित लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून को अब लागू हो गया है। कंगना ने कहा कि कोई कानून उनके लिए होता है, जिन्हें कोई न कोई परेशानी है। कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने लव जिहाद का दंश झेला है। यह कानून ऐसे पीड़ितों के लिए मददगार साबित होगा। शनिवार को शूट पूरा होने के बाद कंगना के साथ पूरी यूनिट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवर दो युवकों की मौत, एक घायल
पिछले साल दिसंबर में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी थी। विधेयक में शादी या अन्य कपटपूर्ण तरीके से कराया गया धर्मांतरण अपराध माना जाएगा जिसके मामले में अधिकतम 10 साल की कैद और एक लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।