प्रयागराज । महामना के पौत्र और बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय (BHU Chancellor Justice Giridhar Malviya) का निधन हो गया है। गिरिधर मालवीय (Giridhar Malviya) ने प्रयागराज में सुबह 9.40 पर अंतिम सांस ली। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। निधन की खबर पर बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन (BHU Vice Chancellor Prof. Sudhir Kumar Jain) प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।
बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय (Bharat Ratna Pandit Mahamana Madan Mohan Malaviya) के प्रपौत्र थे। 94 वर्ष की अवस्था में उन्होंने प्रयागराज में अंतिम श्वांस ली।
बीते बीएचयू दीक्षांत समारोह में वह ह्वीलचेयर पर आए थे। इसके पहले गिरिधर मालवीय (Giridhar Malviya) 2019 के लोकसभा चुनाव में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताकव भी रह चुके हैं।