Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीएचयू ने जारी किए एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश:बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन  होने है। उसके लिए होने वाली एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वे अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में विभिन्न अंडरग्रेजुएट (BHU Entrance Test 2020) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एंट्रेंस(Entrance) परीक्षा 9 सितंबर से 18 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

ऑयल इंडिया लिमिटेड में ऑप्रेटरों के पदों पर निकली भर्ती

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

-सबसे पहले दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाएं।

-इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी या ईमेल आईडी की मदद से लॉग इन करें।

-जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

-आप अपना BHU UET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीजेपी से सांठ-गांठ साबित हुई तो इस्तीफा देने को तैयार गुलाम नबी आज़ाद

यूनिवर्सिटी ने 18 अगस्त को अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षाओं के लिए संशोधित टाइम टेबल जारी किया था। BHU की एंट्रेंस परीक्षाएं 24 अगस्त से 18 सितंबर 2020 के बीच दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होंगी और अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा 9 सितंबर से 18 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। इससे पहले परीक्षाएं 16 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित की गई थी लेकिन छात्रों के परीक्षा को स्थगित करने की मांग के चलते परीक्षा की तारीखों को बदल दिया गया है।

Exit mobile version