Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूमि पेडनेकर ‘फिल्म स्कूल’ में हो गई थीं फेल

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। फिल्मों में आने से पहले उन पर 13 लाख रुपये का कर्ज था जिसे उन्होंने चुकाया। इतना ही नहीं उन्हें फिल्म स्कूल से भी बाहर निकाल दिया गया था। इन विपरीत स्थितियों के बावजूद भूमि ने हार नहीं मानी और सक्सेस पाने के लिए मेहनत करती रहीं।

2011 में सूर्यकुमार यादव पर किया रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल

डेक्कन क्रॉनिकल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने बताया कि उन्हें एक्टर बनने के लिए कई जतन करने पड़े। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैंने अपने माता-पिता को समझाने की कोशिश की कि मैं एक्टर बनना चाहती हूं। मैंने आखिरकार हिम्मत जुटाकर उन्हें यह बात बता दी, वे खुश नहीं थे और मुझे लगा कि वे मेरे लिए प्रोटेक्टिव हो रहे हैं। मैंने फिल्म स्कूल जॉइन करने का फैसला किया। फीस बहुत ज्यादा थी तो मैंने लोन ले लिया।’

भूमि पेडनेकर ने आगे कहा, ‘मैं फिल्म स्कूल में फेल हो गई थी इसलिए नहीं कि मैं अच्छी एक्टर नहीं थी बल्कि इस वजह से कि मैं अनुशासित नहीं थी। वह बहुत बड़ा झटका था। मेरे सिर पर 13 लाख रुपये लोन चुकाने का बोझ आ गया। यह बहुत बड़ी रकम थी।’ भूमि ने बताया कि उन्होंने फिर नौकरी की तलाश शुरू कर दी और उन्हें यश राज फिल्म्स में बतौर कास्टिंग असिस्टेंट जॉब मिल गई। इस दौरान उन्हें फिल्म दम लगाके हइशा में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म से भूमि को बड़ी पहचान मिली। अभी तक वह दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Exit mobile version