Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूमि पेडनेकर ने फूलों वाले लहंगे में दिखाया जलवा

लाइफस्टाइल डेस्क। भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म दुर्गामती के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसके लिए वो एक से बढ़कर एक ग्लैमर वाले कपड़ों को पहने नजर आईं। लेकिन इस बार उनका देसी लुक जरूर हर किसी का दिल चुरा लेगा। पहली फिल्म के बाद से भूमि के फैशन में इजाफा हुआ है। सिंपल कुड़ी से ग्लैमर वाले कपड़ों में वो अवॉर्ड शो में शिरकत कर चुकी हैं। जिसमे उनके फैशन सेंस की सब तारीफ कर चुके हैं। बोल्ड एंड रिस्की कपड़ों से फैशन लवर का दिल चुरा चुकीं भूमि की ये तस्वीरें भी बेहद खास हैं।

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनने की चाहत हर एक्ट्रेस की होती है। ऐसे में ये मौका मिला भूमि पेडनेकर को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए। जिसके लिए भूमि ने फ्लोरल मोटिफ्स वाला लहंगा पहन रखा है।

हल्के गुलाबी रंग के बेस पर गहरे गुलाबी और हरे रंग के फूलों को धागों के जरिए बनाया गया है। वहीं चुनरी के बॉर्डर पर भी यहीं वर्क बना है। हाफ स्लीव और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ भूमि इस लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

बात करें मेकअप की तो न्यूड शेड लिपकलर और स्टेटमेंट आईब्रो के साथ भूमि साइड पार्टीशन मेसी हेयर डू में दिखीं। वहीं ग्लॉसी चिक्स और मैचिंग चोकर नेकपीस के साथ भूमि का ये लुक जरूर इस वेडिंग सीजन इंस्पिरेशन बन सकता है।

Exit mobile version