बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इस समय सबसे बिजी अभिनेताओं में से एक है। बता दे पिछले साल रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा की थी। फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे है और अब अक्षय ने फिल्म में उनकी फीमेल लीड का किया स्वागत और वह कोई और नहीं बल्कि है भूमि पेडनेकर।
शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
दरअसल अक्षय ने आनंद एल राय और भूमि के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जब आप खुश होते हो तो वह दिखता है और हम बहुत खुश है। भूमि पेडनेकर को फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का हिस्सा बनते हुए देखकर। ” वहीं भूमि ने भी फिल्म की स्टारकास्ट ज्वाइन करने पर अपना उत्साह दिखते हुए लिखा, “एक बहुत ख़ास फिल्म और एक बहुत ख़ास रीयूनियन। मैं बहुत उत्साहित हूँ अपने दो चाहिते क्रिएटिव पावरहाउस और ह्यूमन के साथ फिर से काम करते हुए। इस ख़ास दिल को छूने वाली फिल्म रक्षाबंधन का हिस्सा बनकर मेरा दिल आभार प्रकट कर रहा है। ”