Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसपा के भूपेन्द्र आर्या ने तमाम साथियों के साथ थामा भाजपा का दामन

Bhupendra Arya of BSP joined BJP

Bhupendra Arya of BSP joined BJP

झांसी। डबल इंजन की सरकार ने झांसी सहित बुंदेलखंड को प्राथमिकता पर लेकर कई योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य किए। भाजपा (BJP) हमेशा गरीबों, दलितों, वंचितों व महिलाओं को सम्मान देती है, यही कारण है कि विपक्षी दलों के लोग भाजपा (BJP) में जुड़ते जा रहे हैं और निकाय चुनाव में भाजपा की जीत होगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी की झांसी नगर निकाय चुनाव प्रभारी व मंत्री बेबीरानी मौर्य ने एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

बेबी रानी मौर्य ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार स्किल इंडिया के तहत युवाओं को रोजगार, बुंदेलखंड में कोई प्यासा न रहे इसके लिए अमृत पेयजल योजना के तहत हर घर जल, हर घर नल, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, चित्रकूट झांसी लिंक परियोजना, ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज सहित तमाम कार्य डबल इंजन की सरकार में हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी गरीबों, महिलाओं और वंचितों सम्मान देती है, मैं स्वंय दलित समाज से हूं पार्टी ने मुझे राज्यपाल के पद तक पहुंचाया।

केंद्र और राज्य की मोदी-योगी सरकार ने बहुत काम किया है और दलित और वंचित समाज के अलावा हर तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के कानपुर-बुंदेलखंड-ग्वालियर-चंबल संभाग के पूर्व समन्वयक भूपेंद्र आर्या सैंकडों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए। महापौर के पद पर खड़े हुए तीन उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आये और उन्होंने अपने नामांकन वापस लिए हैं। बसपा के पूर्व पार्षद राजेंद्र अहिरवार ने भी भाजपा उम्मीदवार को समर्थन दे दिया।

यह सभी भाजपा के उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य के समर्थन में आ गये हैं। टिकट वितरण के बाद से ही उठ रहे विरोध के स्वर और विशेष रूप से वाल्मीकि समाज के विरोध के सवाल पर कहा कि वह हमारा विरोध तो नहीं करेंगे वह सभी पार्टी के साथ हैं। किसी कारणवश वाल्मीकि समाज का टिकट नहीं हुआ है तो आगे समायोजित करेंगे। निवर्तमान पार्षद द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार को डराने धमकाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कन्नी काटते हुए कहा कि भाजपा में ऐसा नहीं होता, यदि किसी ने शिकायत की है तो अधिकारी देखे। चुनाव में तो आरोप प्रत्यारोपों चलते ही है।

Exit mobile version