नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार (Bibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब विभव (Bibhav Kumar) को लेकर अस्पताल ले जाएगी और कुछ देर में उसकी गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं।
#WATCH | Former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, Bibhav Kumar has been detained by Delhi Police in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case
(Visuals from Civil Lines police station) pic.twitter.com/AAcN550ZC8
— ANI (@ANI) May 18, 2024
दरअसल 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट (Swati Maliwal Beaten Case) की घटना सामने आई थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार (Bibhav Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए थे।
इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए जिसमें विभव पर गंभीर आरोप लगाए गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी।
पुलिस ने सीएम हाउस जाकर सीन किया रीक्रिएट
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सीएम हाउस पहुंचकर सीन को रीक्रिएट किया। शुक्रवार की शाम 4:40 पर एफएसएल की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पर जांच के लिए पहुंची, साथ में दिल्ली पुलिस की भी एक टीम मौजूद थी करीब आधे घंटे के बाद यानी 5:15 पर एफएसएल की टीम अपनी जांच के बाद वापस लौट गई। तकरीबन सवा घंटे के बाद यानी 6:15 बजे FSL की टीम अपनी अत्यधिक और हेवी इक्विपमेंट के साथ वापस मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और इस दौरान वहां पुलिस टीम भी मौजूद थी।
स्वाति मालीवाल ने बदल दी X अकाउंट की DP, हटाई केजरीवाल की फोटो
इसके करीब 8 मिनट के बाद यानी 6:23 पर दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची करीब आधे घंटे बाद 7 बजकर पांच मिनट पर स्वाती मालीवाल सीएम आवास से बाहर निकलीं। अंत में दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम सीएम आवास से रात 12.15 बजे निकली। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कुछ सीसीटीवी कैमरों का डेटा पेन ड्राइव में ले लिया है। पुलिस आज सुबह जांच के लिए दोबारा सीएम आवास जा सकती है।
विभव (Bibhav Kumar)ने भी दर्ज कराई शिकायत
वहीं इस मामले में आरोपी सीएम के निजी सहायक बिभव कुमार (Bibhav Kumar)ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने मालीवाल पर अनधिकृत प्रवेश, गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप लगाया गया है और इस मामले के पीछे बीजेपी का हाथ होने की आशंका जताई। उन्होंने शिकायत में कहा, ‘सीएम सुरक्षा और सीएमओ कर्मचारियों की बार-बार आपत्ति के बावजूद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में जबरन और अवैध रूप से प्रवेश किया। जब उनसे पहले सीएम बनने का समय लेने को कहा तो मालीवाल ने उन्हें गालियां दीं। वह चीखने-चिल्लाने लगी और गालियाँ देते हुए बोली: “तुम्हारी हिम्मत कैसी हुई… एक एमपी को रोकने की… तुम्हारी औकात क्या है?”