वाशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
श्री बिडेन ने मंगलवार को कैलिफोर्निया की पूर्व अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।
United States: Democratic presidential nominee Joe Biden picks Senator Kamala Harris as his running mate. pic.twitter.com/YbEg0EZtzO
— ANI (@ANI) August 11, 2020
श्री बिडेन ने विस्कॉन्सिन के मिलकॉकी में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत से छह दिन पहले यह घोषणा की है। यह कन्वेंशन 20 अगस्त तक चलेगा हालांकि श्री बिडेन कोविड महामारी के कारण इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।
पुलवामा में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद
Joe Biden can unify American ppl as he’s spent his life fighting for us. As president, he’ll build an America that lives up to our ideals. I’m honoured to join him as party’s nominee for Vice President &do what it takes to make him our Commander-in-Chief: US Senator Kamala Harris https://t.co/JHhboh1Zt7 pic.twitter.com/slXHTNiW3U
— ANI (@ANI) August 11, 2020
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने श्री बिडेन की इस घोषणा पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह श्री बिडेन की इस घोषणा से थोड़ा हैरान हैं।