यूयॉर्क। राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडन एक्शन मोड में हैं। बाइडन प्रशासन ने सातवें दिन H1B श्रमिकों के जीवनसाथी के लिए बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है। एच1बी वीजा धारकों के साथीयों के अमेरिका में काम करने की अनुमति बाइडन प्रशासन द्वारा मिल गई है। इसके साथ बाइडन प्रशासन ने अपने पुर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन के फैसले बहुत से फैसलों को पलट दिया है।
खेल : वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारे सिंधु और श्रीकांत
ट्रंप सरकार ने यह कह कर इस फैसले को उचित बताया था कि यह देश के फायदे में है। यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए आर्थिक रूप से जरूरी है। इसका मकसद ज्यादातर विदेशी श्रमिकों को अमेरिका से बाहर रखना था। H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथियों को एच-4 वीजा के तहत अमेरिका में काम करने की अनुमति ओबामा प्रशासन द्वारा प्रदान की गई थी।