Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैतूल की कोयला खदान में स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दबे, 3 की मौत

Coal Mine

Coal Mine

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की छतरपुर-1 कोयला खदान (Coal Mine) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और वे खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

महाकुंभ में तबाही की आतंकी ने रची थी साजिश, खौफनाक प्लान सुनकर हिल गई यूपी एसटीएफ

हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, खदान (Coal Mine) की एक स्लैब ढहने से यह हादसा हुआ।

इस हादसे में जिन 3 मजदूरों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त हो चुकी है। बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि हादसे में शिफ्ट इंचार्ज गोविंद, ओवर मेन हरि चौहान और माइनिंग सरदार रामदेव पंडौले की मौत हो गई है। विधायक डॉ. पंडाग्रे और कलेक्टर सूर्यवंशी ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के जीएम को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को तत्काल लाइफ कवर स्कीम के तहत 1.5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए।

Exit mobile version