नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत विरोधी यूट्यूब चैनलों पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने ऐसे 35 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है।
इसके अलावा 2 वेबसाइट्स, 1 ट्विटर अकाउंट और 1 फेसबुक अकाउंट भी बैन किया गया है। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि भारत को बदनाम करने वाले यूट्यूब चैनलों को बैन किया जाएगा।
जाट समाज कभी नहीं भूलेगा अपमान, इसीलिए हो रहा जगह-जगह विरोध : बालियान
आईबी मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने बताया कि कल 20 जनवरी को मंत्रालय को प्राप्त ताजा खुफिया सूचनाओं के आधार पर हमने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं।