प्रयागराज। गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है और आज इसी क्रम में उसकी करीब 60 करोड़ रूपये मूल्य की सात अवैध अचल संपत्तियों को पिछले दो दिनों में कुर्क कर ली गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने शुक्रवार को कहा कि अतीक अहमद की तेरह संपत्तियों को चिन्हित किया गया था जिसमें से करीब 60 करोड़ रूपये मूल्य की सात संपत्तियों की कुर्की की गयी है 1 शेष छह संपत्तियों के खिलाफ जल्द सभी कार्यवाही पूरी की जाएगी।
सीबीआई ने रिकॉर्ड किए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सिद्धार्थ पिठानी का बयान
उन्होने कहा कि अतीक अहमद गैंग के जो भी लोग हुए हैं। उनमें जितनों ने भी अवैध रूप से अर्जित की हो । चाहे भवन हो या वाहन सभी की जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने 13 अगस्त को दिए गये आदेश में सात संपत्तियां कुर्क कर 28 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी थी।
गौरतलब है कि खुल्दाबाद पुलिस ने गुरुवार शाम कर्बला स्थित दफ्तर एवं चकिया स्थित मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की। इनकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये आंकी गई है। अतीक की अवैध बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी से संस्तुति की थी।
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज, रंगदारी मांगने का आरोप
इससे पहले बुधवार को सिविल लाइंस में एमजी मार्ग, धूमनगंज में कालिंदीपुरम तथा ओमप्रकाश सभासद नगर और खुल्दाबाद स्थित चकिया स्थित पांच संपत्तियों (मकान) को कुर्क किया गया था। पुलिस ने इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये अनुमानित की है। पुलिस इन संपत्तियों की सुरक्षा करेगी। इनको क्षति पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
चकिया निवासी अतीक अहमद पुलिस के रिकार्ड में इंटर स्टेट गैंग के सरगना के रूप में है। उसके खिलाफ प्रयागराज समेत दूसरे जिलों और प्रदेश में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अतीक के खिलाफ बसपा शासन काल में भी पुलिस ने शिकंजा कसा था। वर्ष 2002 से 2004 तक उसकी बेनामी संपत्तियां कुर्क हुईं थीं।
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी के अवैध बूचड़खाने पर चला बुलडोजर
योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अगस्त 2018 में करेली में सरकारी जमीन कब्जा कर विकसित की जा रही अलीना सिटी, अहमद सिटी जैसी कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाया गया था। देवरिया जेल में प्रॉपटी डीलर जैद खालिद की पिटाई मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस अतीक और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।