Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खां की नहीं कम हो रही मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन सील

Jauhar University

Jauhar University

रामपुर। सपा नेता आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी ( Jauhar University) में शत्रु संपत्ति पर बने दो भवनों को खाली करने की मोहलत पूरी होने के बाद प्रशासन ने शनिवार को सीलिंग कार्रवाई की है। शत्रु संपत्ति से जुडे अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ परिसर पहुंचकर कार्रवाई की।

सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की जौहर यूनिवर्सिटी ( Jauhar University) में 13.08 हेक्टेयर जमीन शत्रु संपत्ति है। शत्रु संपत्ति विभाग की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित जमीन का सीमांकन करने के साथ ही उस पर कब्जा लेने के आदेश प्रशासन को दिए गए थे।

इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने चार दिन तक जौहर यूनिवर्सिटी ( Jauhar University) में जमीन की पैमाइश की और इसे कब्जे में लेने की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान शत्रु संपत्ति के दायरे में जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन भी आ गए थे।

इनको खाली कराने के लिए प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था। जिसे भवनों पर भी चस्पा किया गया था। नोटिस में सात दिन की मोहलत दी गई थी। 25 जुलाई को जारी किए गए नोटिस की अवधि बृहस्पतिवार को पूरी हो गई।

नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद अब प्रशासन इन दोनों भवनों को भी सीलिंग की कार्रवाई की। एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने बताया कि जौहर विवि में स्थित शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने के आदेश दिए गए थे।

Paris Olympics: शूटऑफ में मेडल हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मिली हार

इस आदेश के बाद जमीन को कब्जे में लिया गया है, लेकिन जो दो भवन दायरे में आए थे उनको खाली कराने का नोटिस दिया गया था। उसकी अवधि पूरी हो गई है। शनिवार को इस पर भी कब्जा लेकर इन दोनों भवनों की सीलिंग की कार्रवाई की है।

Exit mobile version