Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IPS अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। 2022 में होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात योगी सरकार ने 6 सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें उपेंद्र अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अनिल राय, केपी सिंह, राजेश मोदक और राकेश सिंह के नाम शामिल हैं। बता दें कि, इसमें से उपेंद्र अग्रवाल ने लखीमपुर बवाल को लेकर बनाई गई निगरानी समिति की अध्यक्षता की थी।

अचानक भरभराकर गिरा कच्चा मकान, पांच लोगों की मौत

वहीं, लखीमपुर कांड की जांच टीम के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाया गया है। जबकि, डॉक्टर संजीव गुप्ता आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल कुमार राय आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, कविंद्र प्रताप सिंह आईजी अयोध्या रेंज, राजेश मोदक आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह आईजी प्रयागराज रेंज बनाए गए हैं।

बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में राज्य में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। इसमें पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस अधीक्षक बदायूं, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ-साथ अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर का तबादला हुआ है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इससे जुड़े आदेश जारी किया है।

Exit mobile version