देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। बता दे कोरोना की दूसरी लहर ने आईपीएल पर भी ग्रहण लगा दिया था। लेकिन आज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला किया है। BCCI ने IPL के बाकी बचे 31 मैचों को UAE में कराने का फैसला ले लिया है। शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग में इसके UAE के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में कराने को लेकर मुहर लगी। सूत्रों के मुताबिक BCCI ने IPL के बाकी बचे 31 मैच को लेकर 3 हफ्ते की विंडो तलाश ली है। IPL के फेज-2 की शुरुआत 18 या 19 सितंबर से हो सकती है। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है।
हालांकि अभी शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, क्योंकि अभी बोर्ड का फोकस फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप पर भी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दिसंबर से पहले विंडो है ही नहीं। बता दे यह दूसरी बार है जब दो देश में IPL का एक सीजन खेला जाएगा। इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान लीग के शुरुआती 20 मैच UAE और आखिरी 40 मैच भारत में हुए थे।
WTC फाइनल में 90 के दशक जैसी जर्सी में उतरेगी भारत, देखिये नयी जर्सी
21 दिनों के अंदर लीग राउंड में 7 सिंगल, 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं। इसके अलावा क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2, एलिमिनेटर और फाइनल समेत 4 प्ले-ऑफ मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 2020 सीजन भी UAE में ही कराया गया था। 3 स्टेडियम में 60 मैच कराए गए थे। इससे UAE को अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट हुआ था। BCCI ने पिछले साल अरब क्रिकेट बोर्ड को IPL की मेजबानी के बदले 98.5 करोड़ रुपए भी दिए थे।