मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने छह प्रकार के प्रवृति वाले लोगों से बच कर रहने की अपील है और कहा है कि ईष्या, क्रोधी और सदा शंका करने समेत छह प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं।
बिग बी कोरोना वायरस से संक्रमित होने और उपचार के लिये भर्ती होने के बावजूद सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रिय रहते हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने ट्वीट कर यह नसीहत दी है।
T 3595 (i) –
They that express jealousy, they who ever dislike all others, who remain dissatisfied, angered, ever doubting .. those who live off others .. these 6 kinds of individuals shall remain filled with sadness .. whenever possible save ourselves from such trend setters ..— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2020
सत्तहतर वर्षीय सदी के महानायक और उनके पुत्र अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित हैं और दोनों को शनिवार रात यहां के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पुत्रवधू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन भी कोरोना संक्रमित हैं और इन दोनों का घर पर ही आइशोलेशन में उपचार चल रहा है।
T 3595 –
*ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।*
*परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।।*सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2020
मेगास्टर ने गुरुवार को ट्विटर पर संस्कृत और फिर उसे हिंदी में लिखा “ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः। अर्थात सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।”