Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना फंड पर बोले ‘बिग बी’ दूसरों से पैसा मांगना मेरे लिए शर्मिंदगी

'Big B' asked for money on Corona Fund, an embarrassment to me

'Big B' asked for money on Corona Fund, an embarrassment to me

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। जहां एक ओर लोग बीमारी से मर रहें हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग दवाई ना मिल पाने की वजह से मरते जा रहें हैं। जिसको देखते हुए बॉलीवुड के कई सितारे फंड्स इकठे कर रहें हैं। इतना ही नहीं वे लोगों को सोशल मीडिया से जागरूक भी कर रहें हैं। लेकिन अब  अमिताभ बच्चन के डोनेशन को लेकर यूजर्स ने सवाल उठाए हैं। उन्हें इसके लिए बुरी तरह ट्रोल भी होना पड़ा। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने दान की पूरी लिस्ट भी सभी के सामने खोल कर रख दी।

इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से अपने ब्लॉग के जरिए ये बताया कि उन्होंने जान बूझकर समाज सेवा के लिए फंड जुटाना शुरू नहीं किया है। उन्होंने ये साफ शब्दों में लिखा है कि दूसरों से पैसा मांगना उन्हें शर्मनाक लगता है। शनिवार को अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन में फंडरेजिंग के संबंध में बात की है। उन्होंने बताया है कि मैं इसे खुद कभी भी शुरू नहीं करूंगा क्योंकि मुझे पैसे मांगना शर्मनाक लगता है। मैंने अकेले ही 25 करोड़ रूपए दान किए हैं।

बाहुबली के नाम से मशहूर अभिनेता हैं करोडों की प्रॉपर्टी के मालिक

अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि मैंने कभी कोई ऐसा प्रयास नहीं किया कि मैं डोनेशन या कैंपेन के जरिए से पैसा जमा करुं, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं शुरू तो कर दूंगा लेकिन लोगों से पैसा मांगना मेरे लिए शर्मिंदगी की बात होगी। अगर ऐसा हुआ तो माफी मांगता हूं। अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया है कि उन्होंने कई पब्लिक सेवा एड में काम किया है। कभी भी सीधे तौर पर किसी तरह का योगदान देने के लिए खुद नहीं बोला है। वो लिखते हैं कि अगर मुझसे जाने अनजाने में ऐसा कुछ हो गया हो तो मैं माफी मांगता हूं।

 

Exit mobile version