बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने अधिकांश को एक्टर्स के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते नजर आते हैं। अब वे इन दिनों लॉकडाउन में छूट मिलने से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। महानायक भी शूट में व्यस्त दिख रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन अपने एक नए कोस्टार के साथ तस्वीर शेयर की है, जो काफी क्यूट लग रहा है। तस्वीर को साझा करते हुए, बिग बी ने लिखा: “काम पर मेरे सह-कलाकार” सेट पर पूच के प्रभाव के बारे में लिखते हुए, बॉलीवुड के दिग्गज ने कहा: “जब वह सेट पर होते हैं तो पूरा माहौल बदल जाता है … इसलिए वे पुरुष-महिला के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।”
अभिनेता अनुपम खेर में राजनीति में आने को लेकर कही ये बात…
अमिताभ बच्चन की इस फोटो को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि 11 घंटे के अंदर ही अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को 6 लाख के करीब लाइक मिल चुके हैं। अमिताभ की नातिन नाव्या नवेली नंदा ने भी पिक पर रिएक्टर किया है और हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। अपने ब्लॉग में अमिताभ ने गोल्डन रिट्रीवर के साथ शूटिंग के अनुभव को लेकर लिखा- उसका ट्रेनर फ़िल्म शूट के लिए उसे ट्रेन करता है और उसे परफॉर्म करते हुए देखना बेहद दिलचस्प होता है। किसी इंसान से कम नहीं. वो शूटिंग के इशारे समझता है। सबसे अहम बात, उसे पता है कि कैमरा किधर है और उसे फेस करता है।