हिंदू धर्म में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का खास पर्व होता है। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस पवित्र पर्व को बॉलीवुड गलियारों में भी धूमधाम से मनाया जाता है।
इस खास मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ एक खास फोटो शेयर करके फैंस को करवा चौथ की बधाई दी है।
अमिताभ बच्चन ने करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी जया बच्चन संग एक स्पेशल फोटो शेयर किया है। फोटो में अमिताभ और जया एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी ने जया संग इस खास फोटो को शेयर करते हुए लिखा- करवा चौथ की अनेक अनेक शुभकामनाएं। सब कुशल मंगल हो।
टीवी की संस्कारी बहू का दिखा बोल्ड अवतार, टॉपलेस फोटो में बिखेरा जलवा
अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग जो फोटो शेयर किया है, वो साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम फिल्म के एक सीन का है। लेकिन फिल्टर का इस्तेमाल करके फोटो को स्केच में बदल दिया गया है।