देश में कोरोना मामलों को देखते हुए एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोक लगा दी गई है। एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सभी को देखना पसंद है। इसलिए बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर क़दम बढ़ा दिये हैं। हाल ही में उन्होंने इसका संकेत उनके एक वीडियो से मिल रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने रणबीर कपूर का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें रणबीर ने इशारा दिया है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ साफ़ नहीं किया है। रणबीर के इस वीडियो के बाद फैंस भी उत्साहित हैं और पूछ रहे हैं आख़िर क्या प्रोजेक्ट है।
जिसमें रणबीर प्रोमो शूट करने की एक्टिंग करते हुए कह रहे हैं- नेटफ्लिक्स पर एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस, कार्टून्स… यानी फैमिली में सबके लिए एंटरटेनमेंट। अपनी लाइन बोलकर वो कुछ देर प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार करते हैं।
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज
जिसमें रणबीर को लगता है कि उनके शॉट की तारीफ़ की जा रही है। फिर दिखाया जाता है कि कैमरे के इस तरफ़ सभी लोग मोबाइल पर क्रिकेट देख रहे हैं और उसमें लगे शॉट की तारीफ़ कर रहे हैं। सेट पर सभी लोग क्रिकेट में बिज़ी हैं। इसके बाद रणबीर कहते हैं- पर अभी आप सब बिज़ी हो तो मिलते हैं क्रिकेट के बाद। नेटफ्लिक्स ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है- रणबीर कपूर ने आपका ध्यान खींचने के लिए एक और शॉट लिया है, लेकिन हम समझ सकते हैं कि आप लोग नहीं सुन रहे। जल्द मिलते हैं।