Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वी यूजर्स के लिए बढ़ा धमाका, फ्री मिलेगा अब ये प्लान

Big bang for V users, now this plan will get free

Big bang for V users, now this plan will get free

टेलिकॉम कंपनी (Vi) अपने लो-इनकम वाले यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इन यूजर्स को 49 रुपये वाला पैक फ्री में ऑफर करने की घोषणा की है। कंपनी के पास इस वक्त 6 करोड़ से ज्यादा लो-इनकम यूजर हैं। कंपनी की कोशिश है कि इस मुश्किल समय में उसके यूजर अपने परिजनों से आसानी के कनेक्ट रह सकें। 49 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिटवोडाफोन-आइडिया के 49 रुपये वाले पैक में यूजर्स को 38 रुपये का टॉक-टाइम और 100MB डेटा मिलता है। वैलिडिटी की बात करें को कंपनी का यह प्लान 28 दिन तक चलता है। 49 रुपये वाले प्लान को फ्री में ऑफर करने के साथ ही कंपनी RC79 नाम से एक कॉम्बो वाउचर भी लेकर आई है।

79 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट79 रुपये वाले इस कॉम्बो वाउचर में कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को बेनिफिट पहुंचाना चाह रही है। इस प्लान में 64 रुपये+64 रुपये यानी 128 रुपये का डबल टॉकटाइम दिया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा का भी फायदा होता है। कंपनी का यह कॉम्बो प्लान सीमित समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा।

वर्क फ्रॉम होम के लिए जाने बेस्ट प्लान, पढ़े पूरी खबर

एयरटेल और जियो का भी खास ऑफरवोडाफोन-आइडिया के अलावा एयरटेल और जियो भी लो-इनकम यूजर्स को खास ऑफर दे रहे हैं। Vi की तरह एयरटेल ने भी इन यूजर्स को 49 रुपये वाला प्लान फ्री में ऑफर करने का ऐलान किया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 38 रुपये का टॉकटाइम और 100MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल 79 रुपये का भी प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें 128 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। बेनिफिट खत्म होने के बाद यूजर्स को कॉलिंग के लिए प्रति मिनट 60 पैसे और डेटा के लिए प्रति MB 50 पैसे देने होंगे।

वहीं जियो दे रहा एक प्लान पर दूसरा प्लान फ्री

रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी जियो फोन यूजर्स को खास बेनिफिट दे रही है। इसमें यूजर्स को 10 मिनट के फ्री टॉकटाइम के साथ एक प्लान के रिचार्ज पर दूसरा प्लान फ्री दिया जा रहा है। प्लान की खरीद के साथ फ्री में मिलने वाला दूसरा प्लान पहले प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद ऐक्टिवेट हो जाएगा।

 

Exit mobile version