कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद पार्टी से काफी नाराज चल रहे थे, कई मौकों पर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी। उनकी नाराजगी को पार्टी ने नजरअंदाज किया, जिसके बाद आखिरकार आज उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।
जितिन प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा, बीजेपी में शामिल होने से पहले जितिन प्रसाद गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे।
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद पहुंचे अमित शाह के घर, BJP में हो सकते है शामिल
जतिन प्रसाद, कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं। जितेंद्र प्रसाद राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हाराव के राजनीतिक सलाहकार थे, 2001 में उनका निधन हो गया था। उनके निधन के बाद जतिन प्रसाद ने राजनीति में एंट्री की। 2021में यूथ कांग्रेस से जुड़े पहली बार 2004 में वो शाहजहांपुर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।