Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

व्हाट्सएप यूजर्स को बड़ा झटका, फिर बदल रहे नियम

WhatsApp

WhatsApp

नई दिल्ली। (WhatsApp) को एक नए फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है जो मेसेज फॉरवर्ड करने के तरीके को बदल देगा। (WhatsApp) जल्द ही मेसेज को एक से ज्यादा ग्रुप में फॉरवर्ड करने पर रोक लगाएगा। मैसेजिंग ऐप को फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। अगर ये फीचर आ जाता है तो बहुत सारे यूजर्स की मुश्किलें बढ़ जाएगी, जो ज्यादा मेसेज फॉरवर्ड फीचर को ज्यादा यूज करते हैं। इस कदम से कुछ हद तक फर्जी खबरों या गलत सूचनाओं के प्रसार पर भी रोक लगेगी।

जानिए क्या हैं ? व्हाट्सएप का नया फीचर

(WhatsApp) ने एक अपडेट रोल आउट किया था जिससे यूजर्स एक बार में एक चैट पर मेसेज फॉरवर्ड कर सकते थे। व्हाट्सऐप ने वायरलिटी को कम करने के लिए फॉरवर्ड मेसेज की सीमा को निर्धारित किया था। अब मैसेजिंग ऐप शायद इस फीचर को ग्रुप चैट में भी इनेबल करना चाह रहा है। (Wabetainfo) के अनुसार, (WhatsApp) एक बार में केवल एक ग्रुप चैट में मेसेज फॉरवर्ड करने की संभावना पर टेस्टिंग कर रहा है।

व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन आपत्तिजनक मैसेज के लिए नहीं होगा जिम्मेदार

पहले (WhatsApp)नियम के मुताबिक किसी भी मेसेज को पांच लोगों या फिर व्हाट्सऐप ग्रुप में एक साथ सेलेक्ट करके शेयर किया जा सकता था। इसके साथ यह भी था कि इस मेसेज को फिर से सेलेक्ट करके ग्रुप में भेजा जा सकता था। जब यह मेसेज लगातार चार बार शेयर कर दिया जाता था तो इस पर फ्रीक्विंटली फॉरवर्डेड लिखकर आ जाता था।

Exit mobile version