बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य भले ही ट्रॉफी ना जीत पाएं हों लेकिन वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। राहुल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। वह जहां कहीं भी जा रहे हैं उनके चाहने वाले उन्हें घेर ले रहे हैं। बिग बॉस के घर में राहुल ने टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया था। अब जल्द ही वह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं!
जी हां, मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल वैद्य जल्द ही शादी करने वाले हैं। इसका संकेत उनकी मां ने भी तब दिया था जब वह फैमिली वीक के वक्त बिग बॉस के घर में आई थीं। वहीं अब राहुल ने हाल के एक इंटरव्यू में कहा है कि तीन-चार महीने बाद ही उनकी शादी होने वाली है।
खेसारी के नए होली गीत ने मचाया धमाल, एक हफ्ते में मिले 1 करोड़ व्यूज
राहुल वैद्य ने बिग बॉस के घर में थे तब भी इस बात के संकेत दे दिए थे। वहीं अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह जून में शादी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उनकी शादी की तारीख फाइनल नहीं हुई है। राहुल चाहते हैं शादी में उनके परिवार के सदस्य और चुनिंदा लोग ही शामिल हों। बाद में वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।
बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद राहुल वैद्य मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उसके कुछ दिन बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर छुट्टियां मनाने निकल पड़े। राहुल और दिशा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे थे।