Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी में बिग बी की ग्लोबल अपील, हमें आपकी सहायता की जरुरत

Big B's Global Appeal in Corona Epidemic, We Need Your Help

Big B's Global Appeal in Corona Epidemic, We Need Your Help

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरी दुनिया इससे भयभीत हो गई है। जिसके बाद लोग अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। अब इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रीटीज भी आम लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लगातार मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों को कोरोना से सुरक्षा के लिए जागरुक करते रहते हैं। उन्होंने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने  वैक्स लाइव इवेंट में भाग लेते देखे गए। जो कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से जुड़ा इवेंट है। इस ईवेंट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पहले प्रिंस हैरी बोलते हैं फिर महानायक आते हैं।

एक्टर राहुल वोहरा ने कोरोना वायरस के खिलाफ जिंदगी की जंग हारी

वीडियो पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कैप्शन में लिखा है, ‘इसमें भाग लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं भारत के लिए लड़ाई जारी है।’ आगे वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं। मेरा देश भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। एक ग्लोबल नागरिक होने के नाते मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह खड़े हो। अपनी सरकारों फार्मा कंपनी से बात करें उन्हें सहयोग देने की अपील करें। हर छोटा प्रयास रंग लाता है। जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था की आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।’

 

Exit mobile version