Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 अगस्त को रिलीज होगा बिग बी का खास गाना, शेयर किया वीडियो

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर चुके हैं. 78 साल की उम्र में भी वे सक्रियता के मामले में युवाओं से पीछे नहीं दिखाई देते हैं. उनके चाहने वाले देश ही नहीं दुनियाभर में फैले हुए हैं. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए अपने विचार और फिल्मों से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों को हिट करा चुके अमिताभ बच्चन गायन भी करते हैं. इस स्वतंत्रता दिवस के दिन वे अपना एक खास गाना रिलीज करने जा रहे हैं.

अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट करके बताया है कि इंडिपेंडेंस डे के वीकेंड पर शुक्रवार 13 अगस्त को वे एक गाना रिलीज करेंगे. इस गाने को उन्होंने सभी देशवासियों के लिए समर्पित किया है. बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘ना हारे थे, ना हारे हैं… HumHindustani. हम सभी की तरफ से आप सभी को एक गाना समर्पित करने जा रहा हूं. स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर 13 अगस्त को यह रिलीज किया जा रहा है.’

महानायक ने अपने ट्वीट के साथ 10 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे कह रहे हैं- ‘आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है’. पोस्ट के साथ उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें नेशनल फ्लैग तिरंगे के केसरिया और हरे रंग के बीच कई बॉलीवुड कलाकारों के फोटो दिखाई दे रहे हैं. इनमें अमिताभ के साथ-साथ लता मंगेशकर, अल्का याग्निक, कैलाश खेर, सोनू निगम, श्रुति हासन, सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट में अमिताभ ने इस गाने का टाइटल ‘ना हारे थे, ना हारे हैं…हम हिंदुस्तानी’ बताया है. उनके वीडियो को 5 घंटे में 15 हजार से अधिक का व्यूज मिल चुका है.

घायल हुए ‘गनी भाई’, सर्जरी के लिए पहुंचे हैदराबाद, बोले- दुआओं में याद रखना

काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन की कई फिल्में आने वाली हैं. वे फिल्म ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे. वे फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपना रोल कर रहे हैं. इसमें वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा वे ‘द इंटर्न’, ‘मेडे’, ‘झुंड’ जैसी फिल्मों में काम करते हुए दिखाई देंगे.

Exit mobile version