मुंबई। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अक्सर अपनी दरियादिली या सादगी भरे अंदाज की वजह से सुर्खियों में छा जाते हैं। एक्टर एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने अपने घर मन्नत (Mannat) में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया।
इस पार्टी में देश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अब पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें शाहरुख सभी के साथ ग्रुप फोटो में दिख रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इन हस्तियों ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए पोस्ट भी शेयर किया। फैन्स सुपरस्टार के इस व्यवहार से काफी खुश हैं लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
जॉनी डेप पर उनकी पूर्व पत्नी एंबर ने लगाया गंभीर आरोप
कई देशों के जनरल हुए शामिल
मन्नत में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) द्वारा होस्टेड पार्टी में कनाडा, फ्रांस, क्यूबेक और अन्य देशों ने जनरल ने शिरकत की। इस दौरान एक्टर टी-शर्ट और डेनिम पहने दिख रहे हैं। शाहरुख की सभी के साथ अलग-अलग फोटो सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर की हैं। इन फोटोज को देखकर जहां एक तरफ यूजर्स एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं उनके लुक को देखकर परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शाहरुख इतने अजीब या बीमार हालत में क्यों दिख रहे हैं।
कनाडा की जनरल ने की Shahrukh Khan की तारीफ
कनाडा की जनरल Diedrah Kelly ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दुनियाभर के लोगों के लिए अब मैं किंग खान का चार्म समझती हूं। थैंक्यू, शुक्रिया शाहरुख खान और गौरी खान आप दोनों ने अच्छा स्वागत किया। मैं आगे हमारे रिश्ते और मजबूत करने के लिए देखूंगी। हम बॉलीवुड और कनाडा फिल्म इंडस्ट्री के बीच को-प्रोडक्शन के मौके खोजेंगे।’
I understand the charm ✨that King Khan @iamsrk has on audiences across the🌏.
Thank you Shukriya @iamsrk & @gaurikhan for your warm welcome.🙏😊
I look fwd to further strengthen ties & new co-production opportunities between Bollywood and the 🇨🇦 Film Industry. pic.twitter.com/gVNNrb2lB1— Diedrah Kelly (@DiedrahKelly) May 6, 2022
फिल्मों पर हुई बातचीत
साउथ एशिया के ट्रेड कमिश्नर अलन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज की मुलाकात के लिए शुक्रिया शाहरुख खान। आपसे कई फिल्मों के बारे में बात करके अच्छा लगा। फिल्म कुछ-कुछ होता है की स्कॉटलैंड में शूटिंग के बारे में बात करके भी खुशी हुई। मैं खुश हूं कि आपको डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया गया है।’