Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में बीसीसीआई के सामने आई बड़ी चुनौती

कोरोना काल में बीसीसीआई के सामने आई बड़ी चुनौती

कोरोना काल में बीसीसीआई के सामने आई बड़ी चुनौती

बीसीसीआई के सामने आईपीएल के सफल आयोजन को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है। दरअसल  कोरोना के बढ़ते मामलों और खिलाड़ियों के संक्रमित होने की वजह से बीसीसीआई  दुविधा में है। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब लीग से सम्बंधित खिलाड़ियों के टीकाकरण पर विचार कर रही है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को इस बारे में बात करते हुए कहा कि बोर्ड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ संपर्क में है। शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसका एकमात्र समाधान टीकाकरण ही है। बीसीसीआई इसपर भी सोच रही है कि खिलाड़ियों को टीका लगाया जाना चाहिए। कोई भी नहीं जानता है कि कोरोना वायरस कब समाप्त होने वाला है और आप इसके लिए कोई एक समय सीमा भी नहीं दे सकते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि हमें खिलाड़ियों के टीकाकरण के बारे में सोचना चाहिए।’

जून तक पूरा हो सकेगा विंध्य अंचल के मऊगंज में जल प्रदाय का कार्य

राजीव शुक्ला से जब पूछा गया कि क्या बीसीसीआई ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय से बात की है तो उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई इस विचार पर कार्य कर रही है और वे निश्चित रूप से खिलाड़ियों को टीका लगाने के लिए मंत्रालय से संपर्क करेंगे।’ गौरतलब है कि शनिवार को एएनआई ने बताया था कि आईपीएल की गवर्निंग कॉउंसिल महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मुंबई के मैचों को कुछ अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने के बारे में सोच रही है और इसके लिए हैदराबाद और इंदौर को स्टैंडबाई पर रखने का विचार का रही है।

बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से चेन्नई में होना है। यहां उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी। वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 10 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 10 अप्रैल को दिल्ली और चेन्नई की टीम आमने-सामने होगी।

 

Exit mobile version