Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में हुआ बड़ा बदलाव, फैंस को लगा झटका

Big change in Khatron Ke Khiladi season 11

Big change in Khatron Ke Khiladi season 11

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी 11(Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग की शुरु हो गई है। सभी कंटेस्टेंट्स ने केप टाउन में शूट करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार शो में एक से बढ़कर एक सेलेब्स आए हैं। बिग बॉस का हिस्सा रह चुके अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla), निक्की तंबोली(Nikki Tamboli), राहुल वैद्य और दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi), अनुष्का सेन(Anushka Sen), अर्जुन बिजलानी(Arjun Bijlani),श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari), वरुण सूद(Varun Sood), महक चहल(Mehakk Chahal), आस्था गिल(Aastha Gill), सौरभ राज जैन(Sourabh Raj Jain), सना मकबुल(Sana Makbul)।

6 मई को केपटाउन के लिए सभी निकल गए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जून को सभी वापस आएंगे। जिसके बाद इसके हिसाब से ही सारे स्टंट प्लान किये गए थे। लेकिन अब स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड की वजह से प्लान में बदलाव किए गए हैं और शो की पूरी टीम को जल्द भारत आने के लिए कहा गया है। पूरी टीम को अगले महीने भारत वापस आना था और उसी के हिसाब से टिकट्स बुक कर दिए गए थे। लेकिन अब कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से मेकर्स को कहा गया है कि वे शूट जल्द से जल्द खत्म करें। इसी वजह से शो के इस बार 12 एपिसोड होंगे और इसी महीने सब वापस आ जाएंगे।

फिल्म आते ही लीक होने पर सलमान खान ने दिया बड़ा बयान, बोले..

हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मेकर्स को नुकसान चुकाना होगा। वैसे फैंस इस शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन कम एपिसोड होने की वजह से वह थोड़े निराश हो सकते हैं। लेकिन खुश होने वाली बात ये है कि हर साल की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। पिछले कुछ सीजन से रोहित लगातार इस शो को होस्ट कर रहे हैं। वैसे ये शो पहले शुरू हो जाता था, लेकिन कोविड की वजह से इस बार शो की शुरुआत देरी से हुई है।

 

Exit mobile version