Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात से बरामद हुई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप, संदिग्ध पाकिस्तानी-ईरानी नागरिक गिरफ्तार

Drugs seized

Drugs seized

कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले से ड्रग्स (Drugs) की बड़ी खेप बरामद की गई है। इस दवा की मात्रा 3300 किलोग्राम है। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग भंडाफोड़ है, जिसकी कीमत 2000 करोड़ रुपये से अधिक है। नौसेना, एनसीबी और गुजरात एटीएस के संयुक्त अभियान में ये दवाएं जब्त की गईं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, नौसेना और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 3,132 किलोग्राम ड्रग्स (Drugs) की बड़ी खेप जब्त की है।

3089 किलोग्राम गांजा की जब्ती एवं बरामदगी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात के तट से एक जहाज के चालक दल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 3 हजार 300 किलो ड्रग्स (Drugs) जब्त किया गया है. जब्त की गई दवाओं की मात्रा हाल के दिनों में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जब्त की गई दवाओं में 3,089 किलोग्राम हशीश, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल है।

जहाज़ ईरान से आ रहा था

भारतीय नौसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान से एक जहाज में ड्रग्स लेकर आने की सूचना मिलने के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया। समुद्र में दो दिनों के बाद, जहाज को भारतीय जल सीमा में प्रवेश करते ही भारतीय नौसेना ने रोक लिया। नाव की जांच की गई तो करोड़ों रुपए की नशीली दवाएं मिलीं। नाव पर सवार चालक दल के पांच सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है। जब्त किए गए जहाज, ड्रग्स और 5 संदिग्धों को गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया।

राजीव गांधी के हत्यारे की मौत, पूर्व पीएम के नाम वाले अस्पताल में ली आखिरी सांस

जहाज की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन पकड़े गए पांचों संदिग्धों के पाकिस्तानी होने का संदेह है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​अब उनसे ड्रग्स के बारे में और जानकारी जुटा रही हैं कि ड्रग्स कहां और किसे भेजा गया था, ड्रग्स प्राप्त करने वाले कौन थे और ड्रग्स से कितने अन्य लोग जुड़े हुए हैं। जब्त दवाओं के जखीरे पर पाकिस्तान का उत्पाद लिखा हुआ है।गौरतलब है कि भारतीय नौसेना ने कई ऑपरेशनों में भारतीय जलक्षेत्र से अरबों रुपये की ड्रग्स बरामद की है. ड्रग माफिया समुद्र के रास्ते भारत में ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण उनकी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं।

Exit mobile version