LPG गैस सिलेंडरों को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लोगों की सुविधा को ध्यान रखते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडरों के दाम एक बार फिर कटौती की है। इस बार कीमतें 51 रुपए तक कम कर दी गई हैं। हालांकि यह कटौती सिर्फ 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडरों (Commertcial Gas Cylinder) में ही की गई है।
इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के कीमत 1580 रुपए हो जाएगी। अभी तक दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपए है। नई कीमतें आज यानी 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत आज से 51.50 रुपए कम कर दी गई है। दिल्ली में, 1 सितंबर (आज) से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की रिटेल बिक्री कीमत 1580 रुपए होगी। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस साल लगातार घटाए गए दाम
मार्च महीने को छोड़ दें तो 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार कटौती की जा रही है। 1 जनवरी को इसमें 14.50 रुपए की कटौती की गई थी। इसके बाद फरवरी में 7 रुपए की कटौती हुई थी।