Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला, तबादलों को मिली हरी झंडी

Transfer

Transfer

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला किया है। द्वितीय श्रेणी के बाद अब तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादलों को हरी झंडी दे दी है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसकी जानकारी दी है।

डोटासरा ने ट्विटर पर लिखा है कि द्वितीय श्रेणी के करीब 5 हज़ार शिक्षकों के तबादलों के पश्चात प्रदेश में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले भी करने का निर्णय लिया गया है। आगामी 18 से 25 अगस्त, 2021 तक शाला दर्पण पर स्थानांतरण आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

राज्य सरकार ने तबादलों में छूट की अवधि 15 सितम्बर तक बढ़ाईराज्य सरकार ने राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध में छूट की अवधि 15 सितम्बर, 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। इस संबंध में प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

चार महीने बाद कल से फिर गुलजार होंगे स्कूल, दो शिफ्टों में चलेंगी क्लास

उल्लेखनीय है कि पूर्व में 6 जुलाई, 2021 के एक आदेश के तहत राजकीय कार्मिकों के स्थानांतरण पर लगाए गए प्रतिबंध में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक के लिए छूट दी गई थी।

इस आदेश की निरंतरता में छूट की यह अवधि अब आगामी 15 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version