हरियाणा। हरियाणा में खट्टर सरकार ने गुरुवार को एक अहम निर्णय लिया है। सरकार ने राज्य के युवाओं को तोहफा दिया है। इस बाबत अब राज्य में कार्यरत निजी सेक्टरों में स्थानीय युवाओं के लिये 75 फीसदी आरक्षण देना ही होगा। हरियाणा विधानसभा में बिल पेश करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को यह ऐलान किया है।
मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा समेत 30 कांग्रेसियों को 14 दिन के लिए भेजा जेल, शांति भंग करने का आरोप
उन्होंने कहा कि राज्य में 50 हजार महीने तक की सैलेरी वाली नौकरियों के लिये यह प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आरक्षण को नहीं मानने वाले कंपनियों पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि आज से हरियाणा विधानसभा से बिल यह पास राज्य के सभी निजी कंपनियों, फर्म, ट्रस्ट आदि में लागू होगा।
मथुरा : अदालतों के कामकाज से असंतुष्ट वकीलों की हड़ताल, कामकाज रहा ठप
उन्होंने कहा कि इससे राज्य में करीब ढाई लाख युवाओं को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने कई फोरम पर निजी सेक्टरों में स्थानीय युवाओं को आरक्षण देने का मसला उठाया है। राज्य में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार के इस घोषणा से स्थानीय युवाओं को लुभाने की बड़ी कोशिश मानी जा रही है।