Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ यूपी में मिलेगी एंट्री

Yogi

Yogi

उत्तर प्रदेश में एंट्री के लिए अब कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी होगा। रविवार को राज्य की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ये निर्देश जारी किया है। ऐसे में अब किसी भी दूसरे राज्य से जब यूपी में आना होगा तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट का साथ होना अनिवार्य रहेगा।

सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए हैं। उनकी तरफ से कहा गया है कि 3 फीसदी पॉजिटिविटी दर से अधिक वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य की जाए। बताया गया है कि कोरोना रिपोर्ट भी चार दिनों से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। वहीं यात्रियों को कहा गया है कि वे कोविड टेस्ट करवाने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की फिर बिगड़ी तबीयत, PGI पहुंचे CM योगी

टीम 9 की तरफ से बताया गया है कि उन लोगों को कोविड टेस्ट से छूट दी जा सकती है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। लेकिन फिर भी राज्य में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर काफी जोर दिया जाएगा।

टीम 9 की तरफ से अपील की गई है कि जो भी शख्स हाई कोविड पॉजिटिविटी दर वाले राज्य से यूपी आएगा, उनके आगमन पर एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग जरूर होनी चाहिए।

Exit mobile version