लखनऊ। लखनऊ कोर्ट में हुए गैगस्टर संजीव उर्फ जीवा हत्याकांड (Jeeva Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। शूटर विजय यादव ने पुलिस से हुई पूछताछ में कुबूला है कि उसे नेपाल में असलम ने जीवा को मारने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस के अनुसार, लखनऊ जेल में बंद जीवा ने असलम के भाई आतिफ की दाढ़ी नोंच ली थी। भाई के अपमान का बदला लेने के लिए असलम ने विजय को जीवा की हत्या की सुपारी दी थी।
बता दें कि पुलिस हिरासत में लखनऊ के एससीएसटी कोर्ट रूम में बुधवार दोपहर बाद मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा (50) की हत्या कर दी गई। वकील के लिबास में आए शूटर विजय यादव ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों, एक डेढ़ साल की बच्ची व उसकी मां को भी गोली लगी। जीवा पर शूटर ने पीछे से फायरिंग की थी। वारदात के बाद वकीलों ने दौड़कर हमलावर को दबोच लिया और पीटकर पुलिस को सौंप दिया था।
काशी सदियों से सीखने, चर्चा, बहस, संस्कृति और आध्यात्मिकता का केंद्र रही है: पीएम मोदी
हत्याकांड (Jeeva Murder Case) में आशंका जताई जा रही थी कि शूटर कोर्ट की हर एक चीज से वाकिफ था। शूटर को जिसने भी रेकी कराई और जानकारी दी उसकी भूमिका बेहद अहम है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
एसआईटी ने पुलिस अधिकारियों समेत 12 लोगों से की पूछताछ
शासन की तरफ से गठित की गई तीन सदस्य एसआईटी अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है। एसआईटी घटना की वजह के पहलू पर जांच कर रही है। कुछ पुलिस अधिकारियों समेत 12 लोगों से एसआईटी ने पूछताछ कर उनके बयान लिए हैं। इसमें अधिकतर प्रत्यक्षदर्शी भी शामिल हैं। उधर केस की विवेचना कर रही पुलिस की टीम ने भी संजीव की अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान लिए। विवेचना टीम ने बस अड्डे पर लगे कैमरों को फिर से खंगाला।