Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, बर्खास्त हवलदार था मास्टर माइंड 

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में आरोपी की पहचान हो गई है। ब्लास्ट का मास्टर माइंड एक बर्खास्त हवलदार था। बताया जा रहा है कि उसका नाम गगनदीप था, वो खुद भी ब्लास्ट में मारा गया है।

उसे पंजाब पुलिस ने ड्रग केस में बर्खास्त कर दिया गया था। जांच में यह बात भी सामने आयी है कि, इनकी प्लानिंग बड़े विस्फोट की थी। वहीं, पंजाब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर बताया कि ब्लास्ट में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के मुताबिक, धमाके में दो किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था।

एजेंसियों की जांच में इस बात का पता चला है कि विस्फोट का मास्टर माइंड गगनदीप नाम का बर्खास्त पुलिस हवलदार था। इस जानकारी के बाद देर रात पंजाब पुलिस ने गगनदीप के भाई को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल पुलिस को घटनास्थल से एक डोंगल मिला जिसकी मदद से पुलिस ने गगनदीप के घर को लोकेट किया।

गौरतलब है कि, लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर एक जबरदस्त बम धमाका हुआ था। यह धमाका कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बने बाथरूम में हुआ था। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि दो महिला सहित छह लोग घायल हुए थे। मृतक का शव बाथरूम के अंदर मिला है, जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था। धड़ से गर्दन और दोनों टांगें उड़ चुकी थीं। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। अब बताया जा रहा है कि यह शव धमाके के मास्टर माइंड गगनदीप की थी।

ट्रैक्टर की भीषण टक्कर से कार बाई आग का गोला, तीन लोगों की जलकर मौत

बता दें, धमाका इतना तेज था कि बाथरूम के अंदर की सभी दीवारें उड़ गयी और आसपास की इमारतों के शीशे तक टूट गये। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस के साथ कई जांच एजेंसियां तुरंत हरकत में आयी और पूरे घटना की जोर शोर से तफ्तीश की जाने लगी। वहीं, जांच में यह बात भी सामने आयी है कि, लुधियाना कोर्ट में बड़ा ब्लास्ट करने की योजना थी। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने गगन के घर से लैपटॉप और मोबाइल कब्जे कर लिया है।

Exit mobile version