Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत

Solar Explosive Company

Solar Explosive Company

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर की एक कंपनी (Solar Explosive Company) में रविवार को बड़ा धमाका (Ecplosion) हुआ है। जिसमें कम से कम 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, धमाके में 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी (Solar Explosive Company) में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय हुआ। ब्लास्ट के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि ‘नागपुर के बाजारगांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी (Solar Explosive Company) में धमाका होने से नौ लोगों की मौत हो गई। यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

संसद सुरक्षा में सेंध मामले में बड़ी लीड, राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े

इस धमाके में मरने वाले मृतकों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह धमाका रविवार सुबह करीब नौ बजे हुआ। बता दें कि सोलर कंपनी भारत में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कुछ कंपनियों को गोला-बारूद सप्लाई करती है। ‘विस्फोटक’ में बड़ी मात्रा में रसायनों का प्रयोग किया जाता है।

Exit mobile version